लोकतंत्र में जब तानाशाही आए, तो ये होता है... | Sri Lanka Crisis News | Master Stroke

  • 2 years ago
श्रीलंका आर्थिक उथल-पुथल का सामना कर रहा है. 2.2 करोड़ लोगों की आबादी वाला देश सात दशकों में सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis) में विदेशी मुद्रा की भारी कमी है, जिससे देश ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के जरूरी आयात के लिए भुगतान कर पाने में असमर्थ हो गया है. इन हालात के बीच जनता सड़कों पर है और देश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर रखा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के निजी आवास में आग भी लगा दी थी. देखिए abp news के खास शो Master Stroke में. 

Recommended