कार के परखच्चे उड़े, पहाड़ों में बरसात बरपा रही कहर | Giant Boulder Crushes Car | Himachal Pradesh

  • 2 years ago
कसौली-परवाणू सड़क पर जंगेषु में निजी होटल के समीप पर्यटकों की गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक विशालकाय पत्थर गिर गए। कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार हल्की बारिश के बीच जंगेशु में पहाड़ी से अचानक विशालकाय पत्थर गिरना शुरू हुए। यह गाड़ी पंजाब से कसौली घूमने आए पर्यटकों की थी। पर्यटक शुक्रवार देर शाम सड़क पर ही गाड़ी पार्क कर होटल चले गए थे। पुलिस थाना कसौली प्रभारी बृज लाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा गया था। कोई भी जानी नुकसान नहीं हैं। उन्होंने पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है। वहीं पांवटा साहिब की सैनवाला मुबारकपुर पंचायत में पूर्व सैनिक का परिवार बाल-बाल बच गया। बरसाती खड्ड को पार करते हुए अचानक जलस्तर बढ़ गया। पूर्व सैनिक ने पत्नी और बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन कार 200 मीटर तक बह गई। जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला।

Recommended