Mahendra Singh Dhoni Knee Pain का सिर्फ 40 Rupees में करा रहा है Treatment । Boldsky *Health
  • 2 years ago
Mahendra Singh Dhoni, the former captain of the Indian cricket team, is now retired. Mahendra Singh Dhoni, who has said goodbye to the cricket field, is seen spending happy moments with his family at his farm house in Ranchi these days. According to media reports, Dhoni is currently suffering from knee problem. Knee pain is bothering him a lot. According to a news published in the Times, Dhoni, who got rid of the sixes of the bowler on the field, is not in any major hospital or clinic, but is getting his treatment from a local doctor. These Vaidyas, who sit under a tree in a village in Ranchi, are treating Dhoni's knees with wild herbs. Vaidya's name is Bandhan Singh Kharwar and he charges only Rs 40 for the treatment of Dhoni's knees.

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब रिटायर हो चुके हैं।क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची में अपने फॉर्म हाउस पर फैमिली के साथ खुशी के पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी आजकल घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें घुटनों का दर्द काफी परेशान कर रहा है। टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक मैदान पर बॉलर के छक्के छुड़ाने वाले धोनी किसी बड़े अस्पताल या क्लीनिक में नहीं, बल्कि एक लोकल वैद्य से अपना इलाज करवा रहे हैं। रांची के एक गांव में पेड़ के नीचे बैठने वाले ये वैद्य जंगली जड़ी-बूटियों से धोनी के घुटनों का इलाज कर रहे हैं। वैद्य का नाम बंधन सिंह खरवार है और वो धोनी के घुटनों के इलाज के लिए सिर्फ 40 रुपये फीस चार्ज करते हैं।

#MSDhoni
Recommended