#Haryana #Monsoon #Weather #Rain Haryana में Thursday को Monsoon का आगमन हो गया और पहले ही दिन झमाझम Rain हुई। तय समय से एक हफ्ते पहले Monsoon ने Haryana के अधिकांश हिस्से को कवर कर लिया। कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई तो कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ जिले में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 32 मिलीमीटर और महेन्द्रगढ़ में 25 मिलीमीटर दर्ज की गई।