Sanjay Raut का बागी नेताओं पर तंज कहा 11 तारीख तक उनको Gauhati की वादियों में रहने दो

  • 2 years ago
संजय राउत भले ही देश के उच्च सदन राज्यसभा के सम्मानित सदस्य हों, लेकिन उनकी भाषा उनके पद से मेल नहीं खाती, बड़बोलापन संजय राउत का स्वभाव है, एक ऐसी गहरी और बुरी आदत है, जिसकने कई लोगों के मुताबिक शिवसेना का ये हाल कर दिया है. सामना में लेख लिखते-लिखते संजय राउत ने साल 2019 विधानसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार की जो पटकथा लिखी, उसका अंत शिवसेना के बिखराव के साथ हो रहा है.

#Shivsena #UddhavThackeray #EknathShinde #SanjayRaut #Guwahati
#Assam #HWNews