Uddhav Thackeray का पक्ष कमजोर कर सकता है, नबाम रेबिया केस, जानिए क्या पूरा मामला
  • 2 years ago
शिवसेना (Shiv Sena) के विवाद पर सोमवार यानी 27 जून को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई... उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) एवं एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के वकीलों की बहस सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) को दस्तावेजों के साथ अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.... इस सुनवाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के नबाम रेबिया केस (Nabam Rebia Case) की दलील दी गई... इसके जवाब में अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि यहां रेबिया केस के तहत फैसला नहीं आ सकता... बल्कि यह संविधान के अनुच्छेद 212 के तहत मामला बनता है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में क्या है नबाम रेबिया मामला और अनुच्छेद 212
Recommended