President election : 340 कमरों वाले राष्ट्रपति भवन में आखिर कौन रहेगा, कौन बनेगा राष्ट्रपति
  • 2 years ago
President Election 2022 : प्रेसिडेंट हाउस कभी वायसराय हाउस के नाम से जाना जाता था... करीब दो लाख स्क्वेयर फीट में ये भवन आजादी से पहले तक ब्रिटिश वायसराय का गवर्नमेंट रेजिडेंट था... इसका कंस्ट्रक्शन 1912 में शुरू हुआ और 1929 में कंप्लीट हुआ... यह बिल्डिंग चार मंजिला है, जिसमें 340 कमरे हैं... बताया जाता है कि उस वक्त प्रेसिडेंट हाउस का काम केवल डेढ़ करोड़ रुपए की कम लागत से 17 वर्षों में पूरा किया गया... आलिशान राष्ट्रपति भवन में रहने का मौका किसे मिलेगा ये फैसला 21 जुलाई को होगा...
Recommended