Agnipath योजना को Army 110% सफल करेगी : ले.जन.(रि.) शंकर प्रसाद

  • 2 years ago
सरकार की नई योजना Agnipath पर देशभर में हो रहे विरोध के बीच ले.जन.(रि.) शंकर प्रसाद ने 1962 के बाद शुरू की गयी शॉर्ट सर्विस कमीशन का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना को Army 110% सफल करेगी और जो युवा फौज में 4 साल की सेवा देगा वो ना केवल फौज की ट्रेनिंग लेगा बल्कि अपनी पर्सनल एजुकेशन पर भी ध्यान दे सकेगा.