Guna: दीवार पर लिखे बेवफा पति के अफेयर के किस्से और लगा ली फांसी, देखिए पूरी खबर

  • 2 years ago
Guna. यहां के फतेहगढ़ (Fatehgarh) से एक दुखद मामला सामने आया है...यहां रहने वाली महिला (Woman) ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी (hanging) लगा ली...सुसाइड से पहले महिला ने कमरे की दीवार (Wall) पर सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखा...नोट में महिला ने अपने पति पर दूसरी महिला से अफेयर (Affair) होने के आरोप लगाए...महिला ने अपने बेटे (Son) को गवाह (Witness) बताते हुए लिखा कि उसके पास पति की कॉल रिकार्डिंग (Call Recording) है...मृतक की यह दूसरी शादी (Marriage) थी...पहले पति से उसको 16 वर्ष का एक बेटा है... दोनों के बीच अनबन होने से पत्नी ने फांसी लगा ली....फिलहाल पुलिस (Police) इस मामले की जांच में जुटी है...

Recommended