Poland की दीवार पर लिखे गए Upanishad के श्लोक, दिखा भारतीय संस्‍कृति का दम | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
On social media platforms, a photograph of Upanishad words inscribed on the wall of a library in Poland has gone viral. On the wall of the University of Warsaw, Library is written late Vedic Sanskrit writings of Hindu philosophy.

भारतीय वैदिक संस्कृति और खासकर संस्कृत को लेकर पश्चिम के लोगों में हमेशा से उत्सुकता रही है। कई बार तो ऐसे दिलचस्प किस्से भी आ जाते हैं, जिसे देख हर भारत में रह रहे लोगों को गर्व होता है। ऐसा ही कुछ मध्य यूरोपीय देश Poland में देखने को मिला है। Social Media पर एक तस्वीर Viral हो रही है, जिसमें पोलैंड के एक पुस्तकालय की दीवार पर Upanishad के छंद लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही है।

#Upanishad #Poland #Viralimage