President Election 2022: 70 साल, 14 राष्ट्रपति और वोटों का गणित, कैसे चुने जाते हैं राष्ट्रपति?
  • 2 years ago
President Election in India 2022: देश में 21 जुलाई (July) को नया राष्ट्रपति (New President) चुन लिया जाएगा। इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने गुरुवार (Thursday) को राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 21 जुलाई (July) को वोटों की गिनती होगी। लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) के सांसद और सभी राज्यों के विधानमंडल सदस्य (Member Of Legislature) मिलकर राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में मतदान डालेंगे। मगर राज्यसभा के 245 में से 233 सांसद ही वोट डाल पाएंगे, 12 राज्यसभा सांसदों को मतदान का मौका नहीं मिलेगा। आखिर राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में ऐसा भी क्या है जो इन सांसदों को वोट (Vote) डालने का मौका नहीं मिल पाएगा। इसी सवाल का जवाब दे रही है जनसत्ता (Jansatta) की ये खास रिपोर्ट (Report)...
Recommended