#Haryana #Ramesh #RussianGirl #Love Russia की Girl ने अपने Love के खातिर रूस से Haryana आ पहुंची। दरअसल रूस की इस लड़की को हरियाणा के रहने वाले Ramesh नाम के युवक से प्यार हो गया, जिसके बाद वो रमेश के लिए सबकुछ छोड़कर हरियाणा पहुंच गई। रमेश हरियाणा के एक छोटे से गांव में अपने परिवार के साथ रहता है। ऑनलाइन साइट से हुआ प्यार साथ ही रमेश ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं है वो सिर्फ 12वीं पास है। रमेश की मुलाकात इस रूसी लड़की से एक ऑनलाइन साइट पर हुई, जहां दोनों में पहली दोस्ती हुई और फिर बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई।