India News: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के नए स्वरूप की एंट्री | Omicron | Maharastra

  • 2 years ago
#Maharashtra #Omicron #NewsSubVariant
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 325 मरीज ठीक हुए और एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। सक्रिय मामले 2772 हैं। वहीं, एक दूसरी खबर से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां पहली बार B.A.4 और B.A.5 वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। राज्य के पुणे जिले में B.A.4 के चार मरीज और B.A.5 के तीन मरीज सामने आए हैं।

Recommended