India's Nikhat Zareen has created history in the World Boxing Championship. Nikhat Zareen won the gold medal by winning the final match held in Istanbul on Thursday. With this win, Zareen has become only the fifth Indian female boxer to become a world champion.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) में भारत की निकहत जरीन ने इतिहास रच दिया है। इस्तांबुल में गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस जीत के साथ जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई है।