There is a debate all over the country at this time regarding the Gyanvapi Masjid dispute. Some are saying that there is an alleged Shivling found there, while some are telling that alleged Shivling as a fountain. The ruckus on this is such that even in politics, a lot of word of mouth is being left. Now TMC MP Mahua Moitra has also jumped in this debate.
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर इस वक्त पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। कोई वहां पर कथित तौर से शिवलिंग मिलने की बात कह रहा है, तो कोई उस कथित शिवलिंग को फव्वारा बता रहा है। इस पर घमासान ऐसा है, कि सियासत में भी खूब ज़ुबानी-बांण छोड़े जा रहे हैं। अब इस बहस में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा भी कूद पड़ी हैं।