पैरों पर ये निशान Pancreatic Cancer का Symptom, Blood Clot होते ही क्या करें | Boldsky

  • 2 years ago
Pancreatic cancer: Cancer is a disease for which there is no permanent cure. Due to this deadly disease, the cells of the body start being destroyed and then gradually the organs stop working. Cancer can be treated if this disease is detected in time.According to Experts, symptoms such as weight loss and abdominal pain are not visible in the symptoms of pancreatic cancer, due to which it is difficult to detect. Biopsy is also very difficult due to the position of the pancreas in the body. This remains the biggest problem before us. Generally, the problem of indigestion and gas in the stomach i.e. acidity is seen in people with this type of cancer.

Pancreatic cancer: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका परमानेंट इलाज नहीं है. इस जानलेवा बीमारी से शरीर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं और फिर धीरे-धीरे ऑर्गन काम करना बंद कर देते हैं. अगर वक्त रहते इस बीमारी का पता चल जाए तो कैंसर का इलाज किया जा सकता है.कैंसर कई प्रकार का होता है जिसमें पैंक्रियाटिक कैंसर भी काफी खतरनाक होता है. हाल ही में एक्सपर्ट द्वारा पैंक्रियाटिक कैंसर जो पेट के निचले हिस्से (अग्न्याशय) के पीछे वाले अंग में होता है, उसके लक्षणों के बारे में बताया गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि पैंक्रियाज शरीर के काफी अंदर होता है इसलिए शुरुआत में इसका पता लगाना बेहद मुश्किल होता है. इसके लक्षण पैरों में भी दिखाई देते हैं, जिससे इस कैंसर का पता लगाया जा सकता है.पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षणों में वजन कम होना और पेट दर्द होना जैसे लक्षण नहीं दिखते जिस कारण इसका पता लगाना मुश्किल होता है. शरीर में अग्नाशय की स्थिति के कारण बायोप्सी में भी काफी मुश्किल होती है. हमारे सामने यह सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. आमतौर पर इस तरह के कैंसर वाले लोगों में अपच और पेट में गैस यानी एसिडिटी की समस्या देखी जाती है.

#BloodClotInLegsPancreaticCancerSymptom