Fact Check : Sudarshan News ने गीता उपदेश स्थली पर मजार होने का किया दावा, फर्जी निकला दावा |

  • 2 years ago
कुरुक्षेत्र, हरियाणा के ज्योतिसर इलाके में स्थित 'गीता उपदेश स्थली' का एक सनसनीखेज वीडियो पिछले कुछ दिनों से काफी वायरल है. इस वीडियो में एक युवक चेतावनी देते हुए कह रहा है कि मुसलमानों ने यहां कब्जा करने के मकसद से एक मजार बना ली है. दरअसल, ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इसी जगह अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था.

Recommended