ढाई फीट के अजीम का दर्द: मोदी-योगी से लगाई शादी की गुहार, देखिए वीडियो

  • 2 years ago

शामली जनपद के कैराना निवासी करीब ढाई फीट के कद काठी के अजीम मंसूरी ने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई है। अजीम की करीब एक साल पहले हापुड़ निवासी उसके कद की बुशरा नाम की लड़की से सगाई तो हो गई थी, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी निकाह नहीं हो सका।
पिता कहते हैं कि मकान बनाने के बाद तीनों भाइयों की एक साथ शादी की जाएंगी। वहीं अजीम ने कहा कि उसके भाइयों की शादी बाद में हो जाएगी। फिलहाल उसकी शादी करा दी जाए। गुरुवार को अजीम इंस्पेक्टर कैराना अनिल कपरवान के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा।

Recommended