Shri Ram भक्त ने Saree पर लिख डाला 32,200 बार Jai Shri Ram, Weaver Video Viral | Boldsky
  • 2 years ago
A devotee of Ram showed such an artwork that on seeing it came out of everyone's mouth - "It is amazing". This artist really did wonders by writing 'Jai Shri Ram' 32,200 times in a silk saree of 60 meters long and 44 inches wide. The special thing is that 13 Indian languages ​​have been written in this saree.The name of Ram Bhakt we are talking about is Jujaru Nagaraju. He is a weaver from Dharmavaram, Andhra Pradesh, who has presented a unique Rambhakti through his art. The 60 meters long and 44 inches wide silk saree made by Nagaraju has Jai Shri Ram woven 32,200 times in 13 Indian languages.

एक राम भक्त ने ऐसी कलाकारी दिखाई जिसे देखते ही हर किसी के मुंह से यही निकला- "कमाल है"। 60 मीटर लंबी और 44 इंच चौड़ी सिल्क की साड़ी 32,200 बार 'जय श्री राम' लिखकर वाकई ही इस कलाकार ने कमाल कर दिखाया। खास बात यह है कि इस साड़ी में 13 भारतीय भाषाएं लिखी गई है। हम जिस रामभक्त की बात कर रहे हैं उनका नाम है जुजारू नागराजू। वह आंध्र प्रदेश के धर्मावरम के एक बुनकर हैं, जिन्होंने अपनी कला के दम पर अनोखी रामभक्ति पेश की है। नागराजू द्वारा बनाई गई 60 मीटर लंबी और 44 इंच चौड़ी सिल्क की साड़ी में 13 भारतीय भाषाओं में 32,200 बार जय श्री राम बुना गया है। इस साड़ी का नाम ‘राम कोटि वस्त्रम’ दिया गया है, इसमें जय श्री राम लिखने के अलावा रामायण के सुंदरकांड से भगवान राम के 168 अलग अलग चित्र भी बनाए गए हैं। 4 महीने से अधिक समय में तैयार हुई इस साड़ी को बनाने में 16 किलो रेशम का कपड़ा लगा। पूरे चार महीने तीन लोग रोजाना कपड़ा बनाने का काम करते थे। 40 साल के नागराजू ने अपनी निजी बचत के डेढ़ लाख रुपये खर्च कर इस साड़ी को तैयार किया है और अब वह इसे अयोध्या के रामलला को उपहार स्वरूप देंगे। नागराजू ने हाथों से यह साड़ी बुनकर राम भक्ति का एक और बिरला उदाहरण पेश किया है।

#ShriRamSareeVideoViral
Recommended