• 3 years ago
भोपाल। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है. इस दिन को नजर में रखते हुए राजनीतिक दलों ने दलित वोटबैंक में पैठ बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. खासतौर से बीजेपी इसमें सबसे आगे है. जो छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल तक कार्यक्रम करने की तैयारी में हैं. बीजेपी ने प्रदेशभर के 65 हजार बूथों पर कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. खुद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी बूथों को अंबेडकर जयंती से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उनके मार्गदर्शन में बीजेपी सभी बूथों पर अंबेडकरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देगी. इसके अलावा राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर भी बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है. अब देखना ये होगा कि क्या बीजेपी के मेगा शो से इम्प्रेस हो कर ये वर्ग बीजेपी के पाले में जाते हैं या फिर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को दमदार मानकर कुछ और ही फैसला सुनाते हैं.

Category

🗞
News

Recommended