पार्टी सॉन्ग है मुखड़ा वेख के

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे का तीसरा गाना मुखड़ा वेख के रिलीज हो गया है। इस गाने में मीका सिंह और ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज दी है। जबकि म्यूजिक मंज मुसिक का है। गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म में अजय का किरदार तलाकशुदा इंसान का है। वहीं रकुलप्रीत उनकी लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म में जिम्मी शेरगिल और आलोकनाथ भी हैं। दे दे प्यार दे 17 मई को रिलीज होगी।