भारत ही नहीं पाकिस्तान-श्रीलंका में भी परिवारवाद, कहीं नेहरू-गांधी, कहीं राजपक्षे, कहीं शरीफ परिवार
  • 2 years ago
Nepotism and Indian Subcontinent Politics: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मुंह से हम कई बार कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बहाने राजनीति में परिवारवाद की बातें सुन चुके हैं। मगर भारत का नेहरू-गांधी परिवार (Nehru- Gandhi Family) ही नहीं, आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis) और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan Crisis) में भी परिवारवाद हावी रहा है। फिर चाहे वो गोटबाया राजपक्षे (Gotbaya Rajapaksa) फैमिली हो या पाक पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaj Shrf) का परिवार जिसमें नवाज शरीफ (Nawaj Sharif) से लेकर मरियम नवाज (Mariyam Nawa) तक शामिल हैं, इसी परिवारवाद की देन माने जाते हैं। यहां तक की बांग्लादेश (Bangladesh) की शेख हसीना (Shiekh Haseena) को भी राजनीति विरासत में मिली...
Recommended