मामा के बुलडोजर ने तोड़ी दंगाईयों की कमर, 84 लोग गिरफ्तार

  • 2 years ago

खरगौन की छोटा मोहन टाकीज इलाके में दंगाईयों के मकानों और दुकानों पर प्रशासन का बुलडोज़र चल रहा है। करीब 50 से ज्यादा जगहों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। रामनवमी जुलूस में उपद्रव मामले में 84 लोगों को किया गिरफ्तार किया जा चुका है। 3 शासकीय कर्मचारियों को भी बर्खास्त किया गया है वहीं एक को निलंबित किया।