सतना में भाजपा नेता की अवैध प्लॉटिंग पर चला मामा का बुलडोजर

  • 2 years ago
सतना में भाजपा नेता और पार्टी के पूर्व कार्यसमिति सदस्य मनसुख पटेल की करीब 10 एकड़ की अवैध प्लॉटिंग पर भी मामा का बुलडोजर चला दिया गया। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने इस अवैध प्लॉटिंग को तहस-नहस कर दिया। प्लॉटिंग में 3 मकान भी बने थे, जिन्हें जेसीबी के जरिए मिट्टी में मिला दिया गया। इस अवैध प्लॉटिंग में मनसुख पटेल के साथ दो और कारोबारियों की पार्टनरशिप है।
#Mansukhpatel #Satna #Shivrajsinghchauhan #Umabharti

Recommended