ये रामनवमी अयोध्या के लिए है बेहद खास, जानें रामलला के जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि
  • 2 years ago
Ram Navami 2022: रामनवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के घर पर हुआ था. इस दिन भगवान राम की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) की शुरुआत 2 अप्रैल 2022 से होने जा रही है और 10 अप्रैल को अयोध्या समेत पूरे भारत में राम नवमी के उजियारे का गुबार धरा से अंबर तक देखने को मिलेगा.
#RamNavami2022 #RamNavami2022PujaVidhi #RamNavami2022ShubhMuhurt #RamlalaAyodhyaDarshan
Recommended