फंड 2 अरब, देनदारी 7 अरब, बदहाल श्रीलंका में हाहाकार, क्या India पर पड़ेगा असर? | Sri Lanka Crisis
  • 2 years ago
Sri Lanka Economic Crisis: राजधानी कोलंबो समेत श्रीलंका के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को छोड़कर पूरी श्रीलंकाई कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है। पूरे देश में जबरदस्त बिजली संकट है। दूध से लेकर खाने पीने की दूसरी जरूरी चीज़ों तक की किल्लत (Sri Lanka Inflation) अपने चरम पर है, विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) खाली हो चुका है। इन सबके बीच बड़ी संख्या में श्रीलंका का नागरिक भारत में शरण चाह रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या श्रीलंका का आर्थिक संकट भारत (Sri Lankan economic Crisis on India) पर भी अपना असर डालेगा...इस सवाल के जवाब के साथ साथ जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में.
Recommended