Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2022 में बन रहे हैं 11 शुभ योग | Boldsky
  • 2 years ago
Indian New Year begins with Pratipada of Shukla Paksha of Chaitra month. Vasantik Navratri begins from this day. With the arrival of Adi Shakti Maa Durga, this time Navratri will start from April 2. The nine-day Navratri will end on April 10. This time not a single date is getting destroyed and 11 times special yogas are also being formed. The maximum number of Sarvartha Siddhi Yoga is being formed 6 times, Ravi Yoga three times, Amrit Siddhi Yoga and Ravi Pushya Yoga once each.

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से भारतीय नव वर्ष शुरू होता है। इसी दिन से वासंतिक नवरात्र प्रारंभ होता है। आदि शक्ति मां दुर्गा के आगमन के साथ इस बार नवरात्र 2 अप्रैल से प्रारंभ होगा। नौ दिन के नवरात्र का समापन 10 अप्रैल को होगा। इस बार एक भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है और 11 बार विशेष योग भी बन रहे हैं। सबसे अधिक सर्वार्थ सिद्धि योग 6 बार, रवि योग तीन बार, अमृत सिद्धि योग और रवि पुष्य योग एक-एक बार बन रहा है।

#Chaitranavratri2022 #Shubhyog
Recommended