चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बीच का अंतर ला सकता है व्रत पालन में बदलाव |Chaitra Navratri 2022|

  • 2 years ago
गृहस्थ लोगों के लिए साल में दो बार नवरात्रि (navratri) का त्योहार आता है. पहला चैत्र के महीने में आता है, इस नवरात्रि से ही हिंदू नव वर्ष (hindu new year) शुरू हो जाता है. जिसे चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) कहा जाता है. दूसरे नवरात्रि अश्विन माह में आते हैं. जिन्हें शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri) के नाम से जाना जाता है. दोनों में ही मातारानी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. तो, चलिए आज हम आपको इस मौके पर चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं.  

Recommended