Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2022 मां दुर्गा का किस वाहन पर आगमन,क्या होगा असर | Boldsky
  • 2 years ago
Chaitra Navratri 2022 Maa Durga Vahan: This year Chaitra Navratri is starting from 02nd April, which will last till 11th April. During this, nine forms of Maa Durga will be worshiped according to the law. Special fruits are obtained by worshiping Mother Jagadamba in these nine days. At the same time, many big changes are happening in Chaitra Navratri this time. Not a single date is getting destroyed in this year's Chaitra Navratri. The special thing is that in these 9 days many such yogas are being formed, which are all fruitful. According to astrology, such yogas are rare. But this time the ride of Maa Durga is pointing to the accident, because this time Maa Durga is coming riding on a horse. The arrival of Mata Rani on the earth on a horse is not considered auspicious. This leads to many serious consequences. Let us know that the arrival of Mata Rani on horseback indicates the consequences...

Chaitra Navratri 2022 Maa Durga Vahan : इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो कि 11 अप्रैल तक रहेगी। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाएगी। इन नौ दिनों में मां जगदंबे की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। वहीं इस बार चैत्र नवरात्रि में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। इस साल की चैत्र नवरात्रि में एक भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है। खास बात ये है कि इन 9 दिनों में कई ऐसे योग बन रहे हैं, जो सर्व फलदायी हैं। ज्योतिष के अनुसार, ऐसे योग कम ही आते हैं। लेकिन इस बार मां दुर्गा की सवारी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है, क्योंकि इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं। घोड़े पर सवार होकर माता रानी का धरती पर आगमन शुभ नहीं माना जाता है। इससे कई गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं घोड़े पर सवार होकर माता रानी का आगमन किन परिणामों की ओर इशारा करता है...

#ChaitraNavratri2022
Recommended