ब्रज धाम में क्यों कृष्ण से भी अधिक है मां कात्यायनी का महत्व, आज भी ब्रज मंडल में हैं विराजमान

  • 2 years ago
नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति देवी कात्यायनी की पूजा करने का विधान है. मां कात्यायनी की कथा में एक अलग ही रहस्य छुपा हुआ है. माता पार्वती के नौ रूपों में ये एक मात्र माँ का ऐसा स्वरूप है जिनका ब्रज धाम में अत्यंत महत्व है. आज भी ब्रज मंडल में माँ कात्यायनी का वास है और उन्हें कृष्ण पूजन से पहले पूजा जाता है.
#MaaKatyayani #MaaKatyayaniPujaVidhi #MaaKatyayaniMantra #MaaKatyayaniKatha #MaaKatyayaniAarti