नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है. माता का यह स्वरूप बहुत करुणामयी माना जाता है, जिसे उन्होंने भक्तों की तपस्या को सफल करने के लिए धारण किया था. मान्यता है कि मां ने महर्षी कात्यायन की तपस्या से प्रसन्न होकर पुत्री के रूप में उनके घर जन्म लिया.
►Like us on Facebook: https://www.facebook.com/MataBhakti
Credits : Title - Katyayani Mata Ki Katha Singer- Acharya Sudhir Sharma Vedpathi Record Label - Moxx Music Digital Partner- BinacaTunes Media Pvt Ltd