IPL 2022: आइपीएल में भारतीय गेंदबाज़ो की गेंदों पर लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Piyush Chawla is the only bowler of IPL whose balls have hit the most sixes by the batsmen. While Piyush Chawla is the bowler with the most number of sixes in IPL, he is still at the fourth place in terms of taking wickets. He has played 165 matches in this league in which he has 157 wickets in his name and the best bowling is 4 for 17 runs. Piyush Chawla has hit a total of 182 sixes in 165 matches and is at number one in the list of bowlers who have hit the most sixes.

पीयूष चावला आइपीएल के ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। पीयूष चावला जहां आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज हैं तो वहीं वो अब तक विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने इस लीग में 165 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 157 विकेट दर्ज है और बेस्ट गेंदबाजी 17 रन देकर 4 विकेट रहा है। पीयूष चावला ने 165 मैचों में कुल 182 छक्के खाए हैं और सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं।

#IPL2022 #IPL15 #MostSixesinIPL

IPL,IPL 2022,IPL 15,IPL News,IPL latest News,Most Sixes in IPL,Most six to bowler,IPL Records,Records of most Six,Ravinder Jadeja,Ashwin Records,Amit Mishra Most Six,Oneindia Sports, Oneindia Hindi, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया स्पोर्ट्स