भोपाल में पकड़े गए जमात-ए-मुजाहिद्दीन के आतंकी, क्रिकेटर्स की सेफ्टी को लेकर BCCI पर उठे सवाल

  • 2 years ago
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को अचानक भोपाल की एक शराब दुकान में घुस गईं और पत्थर से शराब की बोतल फोड़ दी। पूर्व सीएम उमा भारती जो कि राज्य में कई बार शराबबन्दी की मांग कर चुकी हैं शाम करीब साढ़े 4 बजे भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी पहुंचीं। यहां आजाद नगर में शराब की एक दुकान है। उमा दुकान में घुसीं और पत्थर से बोतलें तोड़ दीं। इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उमा को साहसी बताते हुए उनकी तारीफ की। पटवारी ने उमा भारती की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा में कोई तो है, जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है।