किश्तवाड़ में पकड़े गए Hizbul के ये तीन आतंकी | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Three Hizbul-Mujahideen militants arrested in Kishtwar. They have been arrested in killing of RSS Leader Chanderkant Sharma & his PSO. Among theses arrested people, one is Nisar Ahmad Sheikh, who was part of conspiracy and was present during killing of BJP leader Anil Parihar .

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा में आतंक के ख़िलाफ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की टीम ने यहां हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन बड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आतंकवादी पिछले एक साल से किश्तवाड़ में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने ये भी कहा कि पकड़े गए आतंकी RSS नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ की हत्या में भी शामिल थे। आतंकियों ने इसी साल अप्रैल में संघ नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके PSO की गोली मारकर हत्या कर दी थी।