Acidity होना भी खतरनाक बीमारी का लक्षण, नजरअंदाज करना जानलेवा | Boldsky
  • 2 years ago
In today's irregular lifestyle, it is common to have acidity problem. Everyone has to deal with the problem of acidity at some point or the other. People who get acidity in general, then it is due to empty stomach, spicy or spicy food or overeating. Some people also have this problem by drinking tea on an empty stomach in the morning. The risk of complications is low in many people. But there are some people who have this problem continuously. The point to be noted here is that the persistence of this problem can cause serious stomach disease.

आजकल के अनियमित लाइफस्टाइल में एसिडिटी की समस्या होना आम बात है. हर किसी को, किसी ना किसी वक्त एसिडिटी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. जिन लोगों को सामान्य तौर पर एसिडिटी हो जाती है, तो उसकी वजह खाली पेट रहने, तीखा या मसालेदार खाने या फिर ज्यादा खा लेना होती है. कुछ लोगों को सुबह खाली पेट चाय पीने से भी ये समस्या होती है. कई लोगों में जटिलताओं का जोखिम कम रहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ये समस्या लगातार बनी रहती है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस समस्या का लगातर बने रहना पेट की गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

#Acidity
Recommended