मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक गिरफ्तार | NCP Leader Arrested In Money Laundering Case
  • 2 years ago

#NawabMalik #MoneyLaundering #NCP

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने तड़के ही दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके घर पर छापा मारा और इसके बाद सात बजे ईडी उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। बताया गया है कि तकरीबन छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं ईडी के दफ्तर से बाहर निकलने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वे इससे डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि वे इससे लड़ेंगे और जीत कर ही बाहर निकलेंगे। इससे पहले जिस वक्त नवाब मलिक से पूछताछ चल रही थी, उस वक्त राकांपा कार्यकर्ताओं ने ईडी के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा काटा
Recommended