Money Laundering : फर्जी Chinese Companies के जरिए चल रहा था मनी लॉन्ड्रिंग का खेल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Central Board of Direct Taxes (CBDT) has uncovered a large racket of money laundering. More than 1000 crore hawala transactions have been detected through this racket. The racket included many Chinese citizens, their Indian colleagues, bank employees, etc. The Income Tax Department has taken action to raid the bases of some Chinese people and their associates in India in this case.

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी CBDT ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट के जरिए 1000 करोड़ से ज्यादा के हवाला ट्रांजैक्शन का पता चला है। रैकेट में कई चीनी नागरिक, उनके भारतीय सहयोगी, बैंक कर्मचारी आदि शामिल थे। आयकर विभाग ने इस मामले में चीन के कुछ लोगों और उनके भारत में सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।

#CBDT #ChineseCompanies #MoneyLaundering
Recommended