Bappi Lahiri पर Kishore Kumar का Big Favour, Bollywood ने Bappi Da को क्यों किया था Boycott| Boldsky
  • 2 years ago
Music composer Bappi Lahiri was Kishore Kumar's nephew in the relationship, there was a lot of love between the two and more than this blood relationship, the relationship between the two was a teacher-disciple relationship. This pair of Guru-disciple, sometimes dost-yaar and sometimes maternal uncle-nephew has given Bollywood many memorable songs. The one who gave Bappi entry in Bollywood was none other than Kishore Kumar.Bappi Lahiri had said in an interview, 'At the age of 20, I worked in a film 'Badti Ka Naam Beard', a comedy film. I was the nephew of producer director Kishore Kumar. I did a small role in that film. So Kishore Kumar said that I think you can work in a picture, then I said that I cannot speak Hindi properly, from where will I work.' After this Bappi did not act but dedicated his life to giving memorable songs to Bollywood.There was a time when only and only Bappi Lahiri's coin was accumulated after 'Disco Dancer' in Bollywood. But someone who was jealous of this success started the boycott of Bappi Lahiri in Bollywood. After which all the songs composed by him stopped singing. In this bad phase, only and only Kishore Kumar sang his songs.

संगीतकार बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) रिश्ते में किशोर कुमार के भांजे थे, दोनों के बीच काफी प्यार था और इस खून के रिश्ते से ज्यादा दोनों के बीच गुरु-शिष्य वाला रिश्ता था. गुरु-शिष्य, तो कभी दोस्त-यार और कभी मामा-भांजा वाली इस जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए हैं. बप्पी को बॉलीवुड में एंट्री देने वाले भी कोई और नहीं बल्कि किशोर कुमार ही थे.बप्पी लाहिरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, '20 साल की उम्र में मैंने काम किया था एक फिल्म में 'बढ़ती का नाम दाढ़ी', कॉमेडी फिल्म थी. मैं प्रोड्यूसर डायरेक्टर किशोर कुमार का भांजा था. उस फिल्म में मैंने छोटा सा रोल किया था. तो किशोर कुमार ने बोला कि मुझे लगता है कि तुम पिक्चर में काम कर सकते हो, तब मैंने कहा कि हिंदी ठीक नहीं बोल पाता मैं कहां से काम करूंगा.' इसके बाद बप्पी ने एक्टिंग नहीं की लेकिन बॉलीवुड को यादगार गाने देने में जी जान लगा दी.एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड में 'डिस्को डांसर' के बाद सिर्फ और सिर्फ बप्पी लाहिरी का सिक्का जमा हुआ था. लेकिन इस सफलता से जलने वाले किसी शख्स ने बॉलीवुड में बप्पी लाहिरी का बायकॉट शुरू कर दिया. जिसके बाद उनके कंपोज किए गाने सबने गाने बंद कर दिए. इस बुरे दौर में सिर्फ और सिर्फ किशोर कुमार ने उनके गाने गाए.

#BappiLahiriKishoreKumar
Recommended