UP election 2022: सपा छोड़कर BJP के हुए थे Shivendra Singh, अब निर्दलीय मैदान में | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
After the first phase of elections in UP, elections are yet to be held in six phases. Voting will be held in the sixth phase in all the assembly seats of Maharajganj district. These include Siswa seat. Recently, leaving the Samajwadi Party here to join BJP Former minister Shivendra Singh has filed his nomination papers from Siswa seat as an independent candidate.While filling the form as an independent candidate, Shivendra Singh said that I have not rebelled against the BJP. I want to reach the public welfare schemes of the BJP to the people. I am filing nomination on his demand.

यूपी में पहले चरण के चुनाव के बाद अभी छ फेज में इलेक्शन होना बाकी है.महाराजगंज जिले की सभी विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में वोटिंग होगी.इनमें सीसवा सीट भी शामिल है.यहां हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीसवा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरते समय शिवेंद्र सिंह ने कहा कि मैने बीजेपी से बगावत नहीं की है.मैं तो बीजेपी की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना चाहता हूं.उन्होने अपने बयान में कहा कि मैं महाराजगंज की जनता के आग्रह और उनकी मांग पर नामांकन दाखिल कर रहा हूं.

#upelection2022 #Siswaassemblyseat #oneindiahindi

Shivendra singh recently joined bjp contesting independent, Siswa assembly seat,यूपी चुनाव 2022, सीसवा विधानसभा सीट पर शिवेंद्र सिंह ने निर्दलीय नामांकन भरा, शिवेंद्र सिंह को मौसम वैज्ञानिक भी कहा जाता है, शिवेंद्र सिंह का परिवार हालात को देखते हुए पार्टियां बदलते आया है, इस बार निर्दलीय दंगल में उतरे शिव बाबू, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended