बीरबल की खिचड़ी की तरह, CPA बंद करने का फैसला | MP BJP |

  • 2 years ago
भोपाल. मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 20 अगस्त 2021 को राजधानी परियोजना प्रशासन (Capital Project Administration) को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश मुख्य सचिव (Chief Secretary) इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains) को दिए थे। उन्होंने मंत्रालय में एक बैठक में कहा था ‘आज तत्काल प्रभाव से सीपीए (CPA) समाप्त, सीपीए की कोई जरूरत नहीं।’ लेकिन सीएम के निर्देश के 5 महीने बाद भी सीपीए बंद नहीं हुआ है। हैरानी की बात ये है कि वित्त विभाग (Finance Department) ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए फायनेंशियल ईयर (2022-23) के बजट में सीपीए के लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक नए बजट में सीपीए को करीब 160 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।  

Recommended