पाकिस्‍तान में ग्रंथियों की बेटियों का अपहरण कर किया जा रहा धर्मांतरण : इकबाल सिंह

  • 4 years ago
पाकिस्तान अल्पसंख्यकों पर अत्याचार क्यों कर रहा है? सिखों के पवित्र स्थान में मुस्लिम क्यों? इन सवालों पर बीजेपी प्रवक्‍ता इकबाल सिंह ने कहा, 1925 से लेकर 1990 तक गुरुद्वारे के प्रबंध एसजीपीजी के पास थे. जो पुराने गुरुद्वारे थे वो सभी जर्जर हो चुके हैं और इनकी मरम्मत के लिए ये हमसे पैसे मांग रहे हैं. मैं पूछता हूं कि इन धार्मिक स्थलों पर करोड़ों रुपयों की आमदनी आ रही थी तो वो आपने खर्च क्यों नहीं की. ये पाकिस्तान बेइमान है और सिखों की भावनाओं से खेलने की कोशिश कर रहा है. ग्रंथियों की बेटियों का अपहरण करके उनका धर्मांतरण किया जा रहा है.#पाक_में_अल्पसंख्यकों_पर_जुर्म #DeshKiBahas

Recommended