Himachal News: पहाड़ी से road पर गिरी चट्टानों ने रोकी राह तो युवक ने shoulders पर उठा ली Bike

  • 2 years ago
himachal pradesh के chamba जिले के chaurah के young man का bike को shoulders पर उठाकर चलने वाला एक video सामने आया है। युवक ने अपनी बाइक को कंधों पर उठाकर पहाड़ी से गिरी boulders और मलबे से बंद road को पार किया। इस दौरान दो अन्य युवकों ने भी हिम्मत दिखाते हुए बाइक को संभालने में युवक की मदद की। रविवार देररात भारी landslide से Nakrod Chanju Road वाहनों के लिए बंद हो गया था।

Recommended