Chamba News: शरारती तत्वों ने कार को किया आग के हवाले | Himachal

  • 2 years ago
#chambanews #himachalnews #burningcar

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की लेंसवी पंचायत के हस्लूंड में शरारती तत्वों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। कार घर से 300 मीटर दूरी पर पार्क की गई थी। इस घटना के ग्रामीण खौफजदा हैं। बता दे कि बीते वर्ष भी इसी गांव में शरारती तत्वों ने तीन गाड़ियां जलाई थीं। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम जांच में जुटी है।

Recommended