Punjab election 2022 : Sidhu ने बताया कि Punjab में कांग्रेस को कौन हरा सकता है ! | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Political targets are in full swing regarding the assembly elections being held in Punjab. Political mercury is absolutely hot in the state. Political parties and their candidates are trying to taunt each other. Promises are being made. In order to win the political season of Punjab, the Congress is also claiming that with the blessings of the people, this time too she will sit on the political throne.But the discord of the Congress is not hidden from anyone. They all know what is the condition of the Punjab Congress divided among the factions. The same Navjot Singh Sidhu has said in one of his statements that no one else can defeat the Congress in Punjab. Sidhu Said that only Congress can defeat Congress here.

पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी निशाने बाजी जोरों पर है.सूबे में सियासी पारा बिल्कुल गर्म है.पॉलिटिकल पार्टी और उनके उम्मीदवार एक दूसरे पर खूब तंज कसने में लगे हैं.वोटों के लिए पंजाब की जनता से कई तरह के दावे और वादे किए जा रहे हैं.पंजाब का सियासी समर जीतने के लिए कांग्रेस भी दावे कर रही है कि जनता के आशीर्वाद से सियासी सिंहासन पर इस बार भी वो ही बैठेगी.लेकिन कांग्रेस का कलह किसी से भी नहीं छिपा है.धड़ों में बंटी पंजाब कांग्रेस की हालत क्या है वो सब जानते हैं.इसी नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक बयान में कहा है कि पंजाब में कांग्रेस को कोई और नहीं हरा सकता है.सिद्धू ने कहा कि यहां कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है.

#punjabelection2022 #NavjotSinghSidhu #BikramSinghMajithia

punjab election 2022, punjab congress, SAD, Navjot Singh Sidhu, Bikram Singh Majithia, Amritsar East Assembly Constituency, पंजाब चुनाव 2022, नवजोत सिंह सिद्धू, अकाली दल, बिक्रम सिंह मजीठिया, अमृतसर ईस्ट सीट, नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम सिंह मजीठिया को बताया पर्चा माफिया, सिद्धू बोले पंजाब में कांग्रेस को कोई दूसरा नहीं हरा सकता सिवाय कांग्रेस के, पंजाब कांग्रेस में कलह, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended