Radiation Therapy के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं,Expert Advice | Boldsky
  • 2 years ago
कैंसर मरीजों को रेडिएशन थेरेपी दी जाती है। इस थेरेपी में हाई एनर्जी बीम्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके जरिए कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने की कोशिश की जाती है। ऐसे में मरीजों को रेडिएशन थेरेपी के दौरान अपने खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। मरीजों को इस दौरान ऐसी डाइट लेने से मना की जाती है, जिससे शरीर को किसी तरह का नुकसान हो। वहीं, हेल्दी डाइट लेने की सलाह दी जाती है। डायट मंत्रा क्लीनिक की डायटीशियन कामिनी कुमारी का कहना है कि रेडिएशन थेरेपी के दौरान मरीजों को अपने आहार में विटामिंस, प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर आहार का सेवन करना चाहिए। वहीं, अनहेल्दी चीजें जैसे- शराब, जंकफूड्स और अधिक नमक का सेवन न करने की सलाह दी जाती है।

Radiation therapy is given to cancer patients. In this therapy, high energy beams are used, through which an attempt is made to destroy cancer cells. In such a situation, patients need to take special care of their diet during radiation therapy. Patients are forbidden to take such a diet during this period, which causes any harm to the body. At the same time, it is advisable to take a healthy diet. Dietician Kamini Kumari of Diet Mantra Clinic says that during radiation therapy, patients should consume a diet rich in vitamins, proteins and minerals in their diet. At the same time, it is advisable not to consume unhealthy things like alcohol, junk foods and excess salt.
Recommended