Archaeologists की खोज, मिला 64 पैरों वाला कीड़ा, जानिए खासियत | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
There is no shortage of strange things in this world. If we talk about nature, then there are many such creatures and fossils hidden here which we would not have even thought about. Various types of research have been done. Many information about the life of old animals have been disclosed. We have told everyone about their history. Now in this episode, archaeologists have made another discovery and that discovery is 64 legged insects. Whose name is called Millipede.It is said that it must have been the largest creature ever in the life of the earth. Talking about the history of this fossil, it is being told 100 million years before the dinosaurs.

इस दुनिया में अजब-चीजों की कोई कमी नहीं है.यदि हम प्रकृति की बात करें तो यहां भी कई ऐसे जीव-जंतु और जीवाश्म छिपे हुए हैं जिनके बारे में हम ने सोचा भी नहीं होगा.पुरातत्वविदों ने अब से पहले भी इसे लेकर कई तरह के शोध किए हैं.पुराने जीव जंतुओं के जीवन के बारे में कई जानकारियों का खुलासा किया है.उनके इतिहास को लेकर हम सबको बताया है.अब इस कड़ी में पुरातत्वविदों ने एक और खोज की है और वो खोज है 64 पैरों वाले कीड़े की जिसका नाम मिलिपेड बताया है.कहा जा रहा है कि यह धरती के जीवों में अब तक का सबसे बड़ा जीव रहा होगा.इस जीवाश्‍म की हिस्ट्री की बात करें तो डायनासोर से भी 100 मिलियन साल पहले का बताया जा रहा है.

#GiantFossil #Largestmillipedes #Northumberland



Giant Fossil, Largest millipedes, Northumberland, England, Car Sized Millipede, Largest Arthropod In History ajaz gajab news, khabar zara hatke, 64 पैरों वाला कीड़ा डायनासोर से भी पुराना इतिहास, डायनासोर से 100 मिलियन साल पुराना मिलीपेड, जीवों की दुर्लभ प्रजाति, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़