Hate speech: Armed forces के 5 पूर्व प्रमुखों ने राष्ट्रपति और PM को लिखी चिट्ठी | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Five former Armed Forces chiefs and over 100 bureaucrats and dignitaries have written letters to President Ram Nath Kovind and Prime Minister Narendra Modi over hate speeches in the Parliament of Religions. In the letter, five former chiefs of the Armed Forces, more than 100 bureaucrats and dignitaries have written that the Dharma Sansad was organized in Haridwar from December 17 to 19.

आर्म्ड फोर्सेज के पांच पूर्व प्रमुखों और 100 से ज्यादा नौकरशाहों और गणमान्य लोगों ने धर्म संसद में नफरत भरे भाषणों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पत्र में आर्म्ड फोर्सेज के पांच पूर्व प्रमुखों, 100 से ज्यादा नौकरशाहों और गणमान्य लोगों ने लिखा है कि हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद का आयोजन हुआ था.जिसमें हिंदु समाज से जुड़े संतों और नेताओं ने अपने भाषणों में मुस्लमानों के लिए सही शब्दों का प्रयोग नहीं किया था.ऐसे में इस आयोजन और दिए गए भाषणों से हम आहत हैं.

#HateSpeech #Dharmasansad #Haridwar

Haridwar Dharma sansad,Hate Speech,Former Chiefs of armed forces,Open letter on hate speech,हरिद्वार धर्म संसद,हेट स्पीच, सशस्त्र बलों के पूर्व प्रमुख, हेट स्पीच को लेकर खुला पत्र, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended