Delhi की हवा हुई और जहरीली, बच्चों और बुजुर्गों को हो सकती हैं ये बीमारियां

  • 3 years ago
दिल्‍ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। घुटन का आलम ऐसा है कि दो कदम चलते ही सांस फूलने लगती है। बुधवार सुबह दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 382 दर्ज किया गया जो कि 'बेहद खराब' है। पृथ्‍वी मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी SAFAR ने हेल्‍थ एडवायजरी में लोगों को जहां तक हो सके, बाहर कदम न रखने की सलाह दी है।
#DelhiAirPollution #AQI #DelhiNCR #Pollutionlevel #AirqualityIndex

Recommended