Chhath Puja 2021: छठ मैया की पूजा में जरूर चढ़ाएं ये 7 फल,इनके बिना अधूरी है पूजा | Boldsky

  • 3 years ago
Chhath, the great festival of public faith, has started from today. This three-day long festival will end on Saptami. Chhath will end with the offering of bath on the first day, Kharna on the second day and Arghya to Suryadev in the evening on the third day with morning Arghya on the fourth day. On Chhath festival, there is a law to worship the sixth Maiyya and Sun God. In this puja, different fruits are offered in the prasad. Let us know which fruits should be offered to please Chhati Maiya.

लोकआस्था के महापर्व छठ की आज से शुरुआत हो गई है. तीन दिन तक चलने वाले इस त्योहार का समापन सप्तमी के दिन होगा. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसर दिन शाम के समय सूर्यदेव को अर्घ्य से चौथे दिन सुबह अर्घ्य के साथ ही छठ का समापन हो जाएगा. छठ पर्व पर छठी मैय्या और सूर्य देव के पूजन का विधान है. इस पूजा में प्रसाद में अलग-अलग फलों को चढ़ाया जाता है. आइए जानते हैं छटी मैय्या को प्रसन्न करने के लिए कौन-कौन से फल चढ़ाने चाहिए.

#Chhathpuja2021 #Chhathpujaprasad #Chhathpjafruits