CJI Ramana ने Telangana में बस सेवा बहाल करने के लिए छात्रा के पत्र पर लिया एक्शन | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
P Vaishnavi, a student of class VIII of Telangana, wrote a letter to Chief Justice of India NV Ramana, demanding restoration of bus service in her village, in fact due to Corona, the bus service to her village was stopped. But now when the school Colleges have opened, in such a situation, the girl student is facing difficulties in going to school if the bus service is not restored, on the letter of the student, CJI Ramana asked the Telangana State Road Transport Corporation (TSRTC) to resolve the matter immediately. .

Telangana, की आठवीं क्लास की छात्रा P Vaishnavi, ने भारत के Chief Justice of India NV Ramana को पत्र लिखकर अपने गांव में बस सेवा बहाल करने की मांग की थी, दरअसल कोरोना के कारण उसके गांव तक बस सेवा को बंद कर दिया गया था।लेकिन अब जब स्कूल कॉलेज खुल गए हैं ऐसे में बस सेवा बहाल नहीं किए जाने पर छात्रा को स्कूल आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,छात्रा के पत्र पर CJI Ramana ने Telangana State Road Transport Corporation (TSRTC) को तुरंत इस मामले को सुलझाने को कहा।

#Telangana #CJIRamana

Recommended